Posts

Showing posts from April, 2025

तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स -

Image
 तो चलिए जानते हैं डिटेल में - तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स- ₹177 BUY NOW गर्मी में तेज धूप हर किसी को झुलसा रही है, ऐसे में पौधों को हरा रखना भी एक टास्क होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि गर्मी में पौधे नहीं लगाए जा सकते हैं.   तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर की बगिया में लगे पौधों को हरा-भरा इस उमस भरी गर्मी में भी हरा-भरा रखा जा सकता है. ₹130 BUY NOW 1. पौधों में पानी देते वक्त ध्यान रखे ये बातें- गर्मी के दिनों में पानी का वाष्पीकरण तेजी से होता है, इसलिए पौधों में सुबह और शाम दो टाइम पानी लगाएं,  हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि  सुबह तेज धूप निकलने से पहले पौधों में पानी डाल दें और शाम को भी जब सूरज ढल जाए और मौसम थोड़ा ठंडा हो जाए तब पौधों में पानी डालें | 2. स्व-पानी" या "ड्रिप सिंचाई- आप धीमी गति से पानी छोड़ने वाली प्रणाली वाली बोतल का उपयोग करके गमलों में पौधों को पानी देने की प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं। जिसे अक्सर "स्व-पानी" या "ड्रिप सिंचाई" कहा जाता है। यह इस प्रकार काम करता है- 3. बोतल ड्रिप सिंचाई क...